सिरसा, 20 नवंबर(हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 21 नवंबर को मिनी बाईपास रोड पर मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे और जनसमूह को संबोधित करेंगे। एफ ब्लॉक स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा जिलाध्यक्ष शीशपाल कंबोज ने कहा कि बाबा श्री सरसाईनाथ के नाम से बन रहे इस मेडिकल कॉलेज में 500 बेड होंगे और 832 करोड़ की निर्माण लागत से दो वर्ष में कार्य पूरा हो जाएगा। इस मेडिकल कॉलेज भूमि पूजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा ने कहा कि सिरसा को यह सबसे बड़ी सौगात मुख्यमंत्री देने जा रहे है और मेडिकल कॉलेज के बनने से सिरसा में स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त होंगी। शीशपाल कंबोज व जगदीश चोपड़ा ने कहा कि इस निर्माण कार्य से सिरसा के साथ-साथ आसपास के सभी इलाकों को भी लाभ मिलेगा और सिरसा की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हो जाएगी।
इस मौके पर प्रदेश सचिव सुरेंद्र आर्य, रेणु शर्मा, प्रदीप रातुसरिया, गुरदेव राही, अमन चोपड़ा, सुनील बामनिया, विशाल कुमार आदि मौजूद रहे।