सोनीपत, 27 दिसंबर (निस)
पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयतीर्थ दहिया ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधते हुए, लिए जा रहे फैसलों को गैर-कानूनी करार दिया है। उन्होंने कहा कि 18 साल की लड़की प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री तो चुन सकती है, लेकिन अपना पति नहीं चुन सकती, यह कैसा फैसला है? सरकार को चाहिए कि 18 वर्ष की उम्र के बाद शादी करने या न करने का फैसला लड़की पर ही छोड़ देना चाहिए।
पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया ने सोमवार को मॉडल टाउन स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार हर कदम पर गैर-कानूनी फैसले ले रही है, जोकि बेहद चिंताजनक है। हाल ही में सरकार ने नंबरदारों के पद खत्म के मामले में कहा कि ये पद केवल लगान वसूलने के लिए होते थे। अब इनका कोई काम नहीं रह गया है। जबकि वास्तविकता यह है कि नंबरदार सरकार, प्रशासन व लोगों के बीच की कड़ी होते हैं। सरकार के प्रचार से लेकर नीतियों तक को ग्रामीणों तक पहुंचाने में नंबरदारों की भूमिका रही है। वर्तमान सरकार की न कोई नीति है और न ही नीयत। उन्होंने कहा कि लैंड रेवेन्यू एक्ट में नंबरदार का पद वर्णित है। सरकार अपने स्तर पर इस पद को खत्म करने का निर्णय नहीं ले सकती। इस पद को खत्म करने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाना पड़ेगा, जिसके लिए सरकार में हिम्मत नहीं है।