नारनौल, 30 अप्रैल (हप्र)
आरपीएस पब्लिक स्कूल में शनिवार को दुर्लभ मुद्राओं, डाक टिकट, स्टांप पेपर की एक प्रदर्शनी लगाई गई। बच्चों ने मुद्राओं का अवलोकन कर उनके इतिहास के बारे में जाना। संस्था की चेयरपर्सन पवित्रा राव ने प्रदर्शनी के आयोजक कबूल चंद की प्रशंसा की। इस मौके पर विद्यालय के डीन जेपी यादव और विद्यालय प्राचार्य बाबूलाल यादव ने कहा कि कबूल चंद को सिक्के व नोट इकट्ठा करने का ज्यादा शौक है। उनके पास सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य, मुगल और शिवाजी महाराज, ब्रिटिश कालखंड, रोमन एम्पायर समेत कई देशों के सिक्के हैं। इसके अलावा 20, 25, 50, 60, 75, 100, 125, 150, 200, 250, 350, 500, 550, 1000 रुपये के नोट के सेट हैं। इसके अतिरिक्त स्टांप पेपर, डाक टिकट, पोस्ट कार्ड, ट्रैवल चेक का दुर्लभ कलेक्शन है।
32 साल से कर रहे एकत्रित
कबूल चंद ने बताया कि वे पिछले 32 साल से मुद्राओं को एकत्रित कर रहे है। आज उनके उनके पास 150 देशों के सिक्के व 175 के देशों के नोट, डाक टिकट, पोस्ट कार्ड, स्टॉप पेपर आदि की दुर्लभ कलेक्शन है। वे दो बार सेना में भी प्रदर्शनी लगा चुके हैं।