भिवानी, 6 फरवरी (हप्र)
नगर परिषद द्वारा सेक्टर-23 की नेता जी सुभाष चंद्र बोस ग्रीन बेल्ट के जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण कार्य पर पिछले सालों में अब तक 52 लाख रुपए से भी अधिक राशि खर्च की गई है। लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी इस ग्रीन बेल्ट की दशा नहीं सुधरी है। लोगों ने ग्रीन बेल्ट के जीर्णोद्धार कार्य के पैसे के दुरुपयोग की शिकायत उपायुक्त आरएस ढिल्लो से की। उपायुक्त ढिल्लो ने नगर परिषद ने खर्च की गई राशि का हिसाब मांगा और इसकी जांच के लिए जिला नगर आयुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल की अध्यक्षता में अधिकारियों की एक जांच कमेटी गठित की है। कमेटी छानबीन कर बताएगी कि ग्रीन बेल्ट पर कौन सा कौन नियमानुसार हुआ है या नहीं। जांच रिपोर्ट आने पर जिला प्रशासन अपनी कार्रवाई करेगा।
उल्लेखनीय है कि स्थानीय सेक्टर-23 में नेता जी सुभाष चंद्र बोस ग्रीन बेल्ट है। सेक्टर रो लोगों की मांग व जिला प्रशासन के निर्देश पर नप ने ग्रीन बेल्ट पर लाखों रुपए खर्च किए। लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी इस ग्रीन बेल्ट में इस कदर सुधार नहीं हुआ, जितनी कि धन राशि खर्च की गई। इस पर फिर से सेक्टर के लोग वर्तमान मेें उपायुक्त ढिल्लो से मिले और ग्रीन बेल्ट पर खर्च की गई राशि का ब्यौरा निकलवाने व इसकी जांच करवाने की मांग की।