बाढड़ा, 4 दिसंबर (निस)
प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग ने उपमंडल के तीस गांवों के किसानों के लिए सत्रह करोड़ का भारी भरकम मुआवजा तो जारी कर दिया, लेकिन अचानक नई शर्ते लगाने से किसानों को बड़ा झटका लगा है। राजस्व विभाग के राज्य मुख्यालय के पत्र के बाद मुआवजा तैयार करने वाली टीमों ने प्रत्येक किसान को कुल भूमि की बजाए केवल पांच एकड़ तक ही मुआवजा राशि जारी करने से किसानों को बड़ा झटका लगा है। विभाग के आदेश से किसानों को नुकसान होगा वहीं राजस्व विभाग द्वारा जारी किए गए 17 करोड़ के मुआवजे का एक तिहाई हिस्सा वितरण नहीं हो पाएगा।
बाढड़ा क्षेत्र पर पिछले 5 वर्ष में चार बार ओलावृष्टि एवं तीन बार कपास की फसलों पर बेमौसमी बरसात व सफेद मक्खी के प्रकोप से किसानों को मामाफिक उत्पादन नहीं मिल पा रहा है जिससे किसानों का कृषि क्षेत्र से मोहभंग होता जा रहा है। कई किसानों ने बताया कि जब उनके पास 6 एकड़ भूमि है तो वह केवल पांच एकड़ तक के मुआवजे पर कैसे संतुष्ट रह सकते हैं। किसानों ने प्रदेश सरकार से पांच एकड़ तक निश्चित मुआवजा राशि देने की बजाए पूरी जमीन पर मुआवजा देने की मांग की है।
बाजरा खरीद की जगी उम्मीद
नूंह/मेवात (निस) : जिला के सरकारी केंद्रों पर बाजरा बाजरा खरीद की उम्मीद जगी है। जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने बताया कि जिला के कई पंजीकृत किसानों की उनके पास शिकायत पहुंची है कि उनका एक बार भी बाजरा खरीद नहीं हुआ हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे किसानों का पंजीकरण वैरिफाई कराने के बाद रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।
31 तक किसान करवा सकते हैं फसल बीमा
नारनौल (हप्र) : प्रदेश में किसानों की मांग पर अब सरकार ने फसल बीमा योजना को अनिवार्य से ऐच्छिक कर दिया है। ऐसे में इस सीजन में जो ऋणी किसान बीमा नहीं करवाना चाहता उसे अपने ऋण दाता बैंक में लिखित में घोषणा पत्र देना होगा। अब 31 दिसंबर तक किसानों की फसल का बीमा किया जाएगा। डीडीए डाॅ़ जसविंदर सिंह सैनी ने बताया कि प्रचार रथ से किसानों को बीमा की पूर्ण जानकारी दी जाएगी।
किसानों के लिए भेजी खाद्य सामग्री
फतेहाबाद (निस) : केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों द्वारा चलाए गए किसान आंदोलन को रतिया क्षेत्र से भारी समर्थन मिल रहा है और ग्रामीण हर तरह आंदोलन का सहयोग कर रहे हैं। गांव बाड़ा से ग्रामीणों का एक जत्था खाद्य सामग्री लेकर गांव के सरपंच राजवीर की अगुवाई में रवाना हुआ।
समर्थन में दिल्ली जायेंगे ग्रामीण
रोहतक (हप्र) : महम हलके के गांव निंदाना स्थित गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को ग्रामीणों की एक बैठक हुई, जिसमें दिल्ली धरने पर बैठे किसानों का समर्थन करने के लिए शनिवार को पहुंचने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया।
आज राजधानी कूच करेंगे हजारों किसान
सफीदों (निस) : 12 गावों के समूह कालवा बारहा के गणमान्य लोगों की एक पंचायत कालवा बारहा के प्रधान दिलबाग कुंडू की अध्यक्षता में हुई जिसमें किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली कूच करने का कि सभी ने किसानों का साथ देने के लिए दिल्ली जाने का निर्णय लिया है।