सिरसा, 30 मार्च (निस)
जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से एक किसान बजरंग की नष्ट हुई दो एकड़ गेहूं की फसल के मामले में उपायुक्त के निर्देशों पर संज्ञान लेते हुए विभाग ने तुरंत दोनों अधिकारियों को बुलाकर फटकार लगाई और मुआवजा बनाकर पीड़ित को देने के निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने किसान को मुआवजा राशि सौंपकर धरना समाप्त करवा दिया। किसान ने जिला उपायुक्त, विभाग के एसई का विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उसकी शिकायत पर संज्ञान लिया, क्योंकि अधिकारी उसकी सुनवाई नहीं कर रहे थे। वहीं पीड़ित ने इस मामले में उसका सहयोग करने वाले तमाम सहयोगियों का भी आभार जताया। इस मौके पर सुदर्शन कुमार, नारायण पाल, रोशनलाल मित्तल सरपंच, किसान एकता मंच से मैक्स साहुवाला सहित अन्य उपस्थित थे।