चरखी दादरी, 11 फरवरी (निस)
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जलभराव के चलते बिजाई से वंचित रही जमीन का सर्वे करवाया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट आने पर किसानों को प्रति एकड़ अब 3 की बजाय 7 हजार रुपए मुआवजा मिलेगा। ऐसी भूमि से पानी निकासी के पुख्ता व स्थाई प्रबंध किए जाएंगे। इसके लिए अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिए हैं। दुष्यंत चौटाला ने चरखी दादरी के रेस्ट हाऊस में 45 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किए। इस दौरान अधिकारियों की मीटिंग ली और विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए। उनके साथ विधायक नैना चौटाला, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान व राजदीप फौगाट भी थे। दुष्यंत ने कहा कि अधिकारियों को नवगठित दादरी जिला को मॉडल जिला बनाने के निर्देश दिए गये हैं।
50 एकड़ जमीन देने पर बनेगा औद्योगिक क्षेत्र
दुष्यंत चौटाला कहा कि कोई पंचायत 50 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाती है तो वहां इंडस्ट्रियल एरिया बनाएंगे। हरियाणा में इंडस्ट्री को बढ़ावा देने व युवाओं को नौकरियां उपलब्ध करवाने के लिए गठबंधन सरकार लगातार कार्य कर रही है। दुष्यंत ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि अब गांवों में लाल डोरा की बजाय प्रत्येक क्षेत्र में जो भी पेयजल को लेकर आवेदन करेगा, उस घर तक पानी पहुंचाया जाएगा।