भिवानी, 24 सितंबर (हप्र)
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने अत्यधिक बारिश के कारण क्षेत्र में बर्बाद हुई फसलों की शीघ्र गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने विभिन्न गांवों में बारिश के कारण पैदा हुए बाढ़ के हालत को ठीक करने की भी मांग की है।
किरण चौधरी ने कहा कि पिछले लगभग 15 दिन से क्षेत्र में हो रही लगातार बे-मौसमी बरसात से हजारों एकड़ में खड़ी कपास, मूंग, बाजरें की फसलें बर्बाद हो गई हैं। हजारों एकड़ में बरसात का पानी जमा है जिस कारण कई जगह तो बाढ़ के हालात बने हुए हैं।
उन्होंने कहा कि अकेले भिवानी जिले में दो दर्जन गांवों में बरसाती पानी निकासी न होने से जोहड़ भर चुके हैं ओर अब जोहड़ों का पानी गांव की गलियों में जमा हो गया है। जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। गांव में पानी जमा होने से कच्चे मकानों को गिरने का खतरा बन गया है। और साथ ही मलेरियां, डेंगू सहित अन्य बीमारियां भी तेजी से फैल रही है।