सिरसा, 30 जुलाई (निस)
ऐलनाबाद में टिड्डी दल के हमले से प्रभावित गांवों का इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय चौटाला ने बृहस्पतिवार को दौरा किया और किसानों से बात की। अभय चौटाला ने कहा कि जहां-जहां टिड्डी के हमले से फसल को नुकसान हुआ है, सरकार उसकी तुरंत गिरदावरी कराकर किसानों को मुआवजा दे।
अभय चौटाला ने कहा कि सरकार की नीतियों से बेहाल किसानों पर अब टिड्डी दल का हमला हुआ है जिसने किसानों की कमर तोड़ दी है। टिड्डी दल के हमले को लेकर यदि सरकार ने समय रहते बचाव के प्रयास किए होते तो किसानों को यह मार नहीं झेलनी पड़ती। यह बात बहुत पहले ही पता चल गई थी कि राजस्थान के रास्ते से टिड्डी दल हरियाणा में प्रवेश करेगा, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। टिड्डी दल के हमले को रोकने की दिशा में कोई काम नहीं किया। टिड्डीदल को केवल हवाई स्प्रे से ही नष्ट किया जा सकता है, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया।
कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों से जब इस बारे में कहा गया तो उनका कहना था कि टिड्डी दल को जमीन पर बैठने के बाद ही स्प्रे से मारा जा सकता है। बाद में ड्रोन से स्प्रे करने की बात कही गई, लेकिन सरकार व विभाग ने ऐसा कुछ नहीं किया और टिड्डी दल ने किसानों की फसलों को चौपट कर दी।
भाजपा छोड़कर इनेलो का दामन थामा
अभय चौटाला ने अपने आवास पर पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत किया और कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं क्योंकि उनकी मेहनत के दम पर ही कोई पार्टी आगे बढ़ सकती है। इनेलो जिला कार्यालय में बग्गा सिंह एमसी रानिया, संदीप सोखल हरिपुरा तथा केवल सामा ने भाजपा छोड़कर इनेलो में शामिल होने की घोषणा की।