चरखी दादरी, 13 मार्च (निस)
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसी भी तरह से फसलों का खराबा होता है तो प्रशासन द्वारा उसकी तुरंत रिपोर्ट मंगवाई जाएगी। रिपोर्ट मिलते ही किसानों को उनकी फसलों की भरपाई के लिए मुआवजा दिया जाएगा। दुष्यंत ने रविवार को गांव अचिना में पिछले दिनों टूटी नहर के चलते प्रभावित फसलों का निरीक्षण के दौरान किसानों के समक्ष कही। पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के साथ किसानों से बातचीत कर फसलों के खराबे बारे जानकारी ली। बाद में रानीला में शहीद चंद्रभान साहू की प्रतिमा का अनावरण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान सांसद धर्मबीर सिंह व हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन राजदीप फौगाट उपस्थित रहे। शहीद प्रतिमा का अनावरण करने के बाद डिप्टी सीएम ने गांव के सरकारी स्कूल का नाम शहीद चंद्रभान साहू के नाम पर करने की घोषणा की। इस मौके पर सुनील साहू, ऋषि कुमार, अजीत, मोहित साहू, निरंजन, रामफल सिंह, बलवान सिंह, अमर गिल, सुरज बेनीवाल, आशीष नीमड़ी उपस्थित थे।
जरूरतमंदों की मदद करें समर्थ लोग
गुरुग्राम (हप्र) : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि परिवार में शादी का मौका जब आता है तो सक्षम लोगों का दायित्व बनता है जरूरतमंद परिवारों की सामर्थ के अनुसार सहायता करें। वह सोहना में लायंस क्लब की ओर से आयोजित 41 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से रूबरू हो रहे थे।