अम्बाला, 16 जनवरी (निस)
द बराड़ा मार्केटिंग कम प्रोसेसिंग सोसाइटी में नयी वोटें बनवाने को लेकर धांधली का आरोप है। सोसाइटी की पूर्व चेयरपर्सन प्रमिला देवी ने कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करते हुए देर रात तक वोटे बनाई हैं जबकि बराड़ा पुलिस 2 बार कर्मचारियों को इस बारे में हिदायत भी दे चुकी थी। चेयरपर्सन ने सुबह होते ही इसकी गृहमंत्री अनिल विज को एक शिकायत देकर उन कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग की है जिन्होंने सोसाइटी में वोट बनाने को लेकर धांधली की है। आरोप है कि नई वोट बनाने के लिए न केवल पक्षपात किया गया है बल्कि ग्रामीणों से पैसे भी लिए गए हैं। जो पैसे रिकार्ड के अनुसार दिए गए उनकी कोई रसीद भी नहीं दी गई है। दरअसल बराड़ा कि इस अहम सोसाइटी का चुनाव जल्द ही होना है चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शनिवार का दिन नए वोट बनाने के लिए आखिरी दिन था। नियमों के मुताबिक दोपहर 2 बजे तक वोट बनाए जाने थे। परंतु कर्मचारियों ने रात्रि 9 बजे तक काम जारी रखा। वहीं, चौकी प्रभारी अमित त्यागी ने बताया वे प्रकिया को बंद करके आये थे।
‘बख्शे नहीं जाएंगे दोषी’
उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां कुरुक्षेत्र रोहित गुप्ता ने कहा कि सोसाइटी में वोटों में बरती गई लापरवाही का मामला जानकारी में आया है। उन्होंने सोसाइटी का रिकॉर्ड तलब कर लिया है। मंगलवार को कर्मचारियों को कुरुक्षेत्र कार्यालय में तलब किया गया है। धांधली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।