चंडीगढ़, 16 अप्रैल (ट्रिन्यू)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दावा किया है कि प्रदेश सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सभी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य संस्थानों में पूरे प्रबंध हैं। न दवाइयों की कमी है और न ही बेड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर का कोई संकट है। बेशक, कोरोना महामारी की दूसरी लहर तेज है, लेकिन हमारे पास अब पुराना अनुभव है। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। बस संयम और सुरक्षा के साथ कोरोना से बचना है।
शुक्रवार को ‘हरियाणा की बात’ कार्यक्रम के जरिये लोगों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि पहली लहर के दौरान सरकार ने कोरोना नियंत्रण तथा प्रदेश के जरूरतमंद लोगों के सहयोग के लिए 1500 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। दूसरी लहर पहले से ज्यादा घातक है। पहले एक दिन में अधिकतम 3100 पॉजिटिव केस आए थे।
इस बार एक दिन में मरीजों का आंकड़ा 5858 हो गया है। हरियाणा की रिकवरी दर 98 प्रतिशत से कम होकर 90 प्रतिशत पर आ गई है। दूसरे राज्यों के मुकाबले रिकवरी रेट अधिक है। लोगों को अहतियात बरतने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में टेलीमेडिसन को बढ़ावा दिया जा रहा है। डाक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे दिन में कम से कम दो बार फोन करके कोरोना संक्रमित मरीज को परामर्श दें। अब तक प्रदेश में 30 लाख 50 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है। वैक्सीनेशन को युद्ध स्तर पर चलाने के लिए 20 अप्रैल से दूसरा चरण शुरू किया जा रहा है।
इसमें सभी सरकारी विभागों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में आक्सीजन तथा वेंटिलेटर मांग के अनुसार उपलब्ध हैं। उन्होंने लोगों को भीड़ से बचने और कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की।
जीटी रोड के जिले बन रहे हॉटस्पॉट
सीएम ने कहा कि इस बार दिल्ली से सटे गुरुग्राम व फरीदाबाद ही नहीं जीटी रोड के जिले भी हॉट-स्पॉट बन रहे हैं। पंचकूला, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत व सोनीपत जिलों में कोरोना के रोगी अधिक आ रहे हैं। कोरोना के दृष्टिकोण से लोगों को घर बैठे सुविधाएं मिले इसके लिए प्रदेश को दो हिस्सों में बांटकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। सीएम ने बताया कि पंचकूला, गुरुग्राम तथा फरीदाबाद के लिए 8558893911 नंबर तथा हरियाणा के अन्य जिलों में 1075 नंबर तय किया गया है। इन नंबरों पर फोन करके कोरोना के संबंध में कोई जानकारी साझा की जा सकती है।
भीड़ से बचने में ही भलाई
प्रदेशवासियों को कोरोना को हराने का मंत्र देते हुए सीएम ने कहा कि स्वयं की सावधानी से ही कोरोना को हराया जा सकता है। कोरोना से हारना नहीं बल्कि उसे हराने के लिए सावधानियां बरतनी होंगी। अनिवार्य रूप से मास्क पहनाना होगा तो शारीरिक दूरी बनाए रखने के साथ सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ से भी बचना होगा। पिछले साल कोरोना चुनौती से निपटने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। अब स्वयं की सावधानी से कोरोना को हराया जा सकता है।
सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत किया जा चुका है। ऑक्सीजन से लेकर आईसीयू बैड व वेंटीलेटर पर्याप्त मात्रा में हैं। अस्पतालों में स्टाफ पूरी तरह अलर्ट है। कोरोना को लेकर हर रोज 30 हजार से ज्यादा टेस्टिंग की जा रही है। टेस्टिंग के साथ ट्रेसिंग, ट्रेकिंग व ट्रीटमेंट पर भी पूरा फोकस है।
होम आइसोलेट मरीजों की हो रही लगातार जांच
खट्टर ने कहा कि कोरोना को लेकर किसी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है। ज्यादातर मरीजों का घर पर ही इलाज चल रहा है। चिकित्सकों की टीम दो दिन में एक बार जांच करने जाती है। मरीजों को मास्क, सेनिटाइजर व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाती हैं, जो इलाज के दौरान महत्वपूर्ण हैं। टेलीफोन के जरिये भी मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती है। अस्पतालों में वैक्सीनेशन व दवाइयां पर्याप्त मात्रा में हैं।
20 से चलेगा महा अभियान
कोरोना वैक्सीनेशन पर सरकार पूरा फोकस है। पहले 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव के दौरान 6 लाख लोगों को टीका लगाया गया। अब 20 अप्रैल से सभी विभागों के सहयोग से महाअभियान चलाया जाएगा और 45 वर्ष से ऊपर सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। अभी तक प्रदेश में 30 लाख 50 हजार लोगों को टीका लगाया जा चुका है।