करनाल, 20 अप्रैल (हप्र)
करनाल में कोरोना अनियंत्रित हो जाने के बाद नगर निगम ने भी जनता के चालान शुरू कर दिए हैं और विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोल दिया है।
कांग्रेस जिला संयोजक तरलोचन सिंह ने कहा कि करनाल में कोरोना महामारी ने उग्र रूप धारण कर लिया है तथा लगभग पिछले 15 महीने से इस महामारी ने जकड़ रखा है। परन्तु दु:ख इस बात का है कि सरकार व प्रशासन अपनी ओर से कोई प्रयास करता दिख नहीं रहा, जिससे महामारी पर काबू पाया जा सके। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश में मनोहर सरकार कोविड के संक्रमण के दौरान कालाबजारी और अस्पतालों की मनमानियों पर काबू पाने में विफल रही हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में आक्सीजन के सिलेंडर और कोविड के इलाज के लिए काम आने वाली दवाइयों की कालाबजारी चरम पर है। सरकारी अस्पतालों में उपचार के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को लूटा जा रहा है।
करनाल में कोरोना केसों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोतरी को देखते नगर निगम ने भी मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों के चालान शुरू कर दिए हैं। निगम के संयुक्त आयुक्त गगनदीप सिंह की अध्यक्षता में 10 टीमों का गठन किया है। निगम आयुक्त विक्रम ने बताया कि लोग मास्क नहीं लगा रहे, जिससे कोरोना के संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। निगमायुक्त ने बताया कि मंगलवार को मास्क न पहनने वाले लोगों के 24 चालान किए गए।