भिवानी/रोहतक, 12 जनवरी (हप्र)
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि आजादी के वीरों के साथ कांग्रेस ने धोखा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा स्वाधीनता संग्राम के उन उपेक्षित वीरों के बलिदान को उनका उचित सम्मान दिलाने के लिए प्रयासरत है, जिन्हे कांग्रेस ने जनता के सामने नहीं आने दिया। उन्होंने कहा कि जिस सेल्यूलर जेल में कैद होने को काला पानी की सजा कहा जाता था और जहां गए स्वाधीनता सेनानियों के लौटने की कोई उम्मीद नहीं होती थी, स्वाधीनता संग्राम के उस पवित्र तीर्थ को कांग्रेस सरकारों ने अस्पतालों में बदल डाला था। उन्होंने बुधवार को भिवानी और रोहतक में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। भाजपा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर प्रदेश भर में एक समय में 7500 स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसमें करीब 6 लाख से अधिक हरियाणवी इस दौरान धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने सभी स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया होता तो आज हमारे युवाओं के सामने प्रेरणा के लिए आजादी काल की लाखों शौर्य गाथाएं होती, लेकिन कांग्रेस ने लाखों बलिदानियों के नाम सामने नहीं आने दिए, जिसके चलते भाजपा ने यह निर्णय लिया है कि आजादी कीे 75वें वर्ष में भुला दिए गए बलिदानियों के नाम उजागर कर देश व प्रदेश के बच्चों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के वीरों के साथ धोखा किया। भिवानी में कार्यक्रम के दौरान महामंत्री वेदपाल सिंंह, विरेंद्र कौशिक, संदीप श्योराण, रणसिंह यादव, अरविंद पुंडीर मौजूद रहे। रोहतक में भाजपा सांसद अरविंद शर्मा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कार्यक्रम से जुड़े। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश भाटिया, सुरेंद्र बंसल, राजबाला चहल, रामचेत तायल, शमशेर खरक, अशोक खुराना, रणबीर ढाका मौजूद रहे।