पानीपत, 9 जनवरी (निस)
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में अनेक वीरों ने बलिदान दिया और सर्वस्व देश की आजादी के लिये कुर्बान कर दिया। आजादी का अमृत महोत्सव उन सभी वीरों को याद करने व सम्मान देने का अवसर है।
उन्हीं में से एक एवं देशवासियों के दिलों पर राज करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। धनखड़ रविवार को जीटी रोड स्थित एसडीवीएम स्कूल में सुभाष चंद्र बोस की जयंती के संबंध में पानीपत शहरी व पानीपत ग्रामीण हलकों के लिये नियुक्त संयोजकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 7500 स्थानों पर 75-75 महिला व पुरुष एकत्रित होंगे व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धांजलि देंगे। बोस की जयंती पर आजाद हिंद फौज के जीवित सैनिकों या उनके परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। धनखड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई में अपना योगदान व बलिदान देने वाले अनेक वीरों को वह सम्मान नहीं दिया जिसके वे हकदार थे। भाजपा अब आजादी के अमृत महोत्सव पर उन सभी को याद करके सम्मान देने का प्रयास कर रही है। धनखड़ ने गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर उनको नमन किया।
वहीं, पानीपत पहुंचने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का जिला अध्यक्ष डा. अर्चना गुप्ता ने स्वागत किया। बैठक में सांसद संजय भाटिया व डा. अर्चना गुप्ता, विधायक प्रमोद विज, पूर्व मंत्री एवं अजा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार, प्रदेश महामंत्री वेदपाल व प्रदेश प्रवक्ता विधु रावल, सांसद नायब सैनी व मेयर अवनीत कौर, युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा व अन्य मौजूद रहे। मंच संचालन जिला मीडिया प्रभारी ईश कुमार राणा ने किया।