उचाना, 3 सितंबर (निस)
पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह उचाना हलके के बड़ौदा गांव पहुंचे। यहां पहुंचने पर उनका ग्रामीणों ने स्वागत किया। पूर्व सांसद ने कहा कि बीजेपी जिसने दस साल राज किया, उसको आज चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले जींद रैली में भाजपा में जितने भी विधायक शामिल हुए, वे सभी जजपा के थे। जजपा का खुद का वजूद मिट चुका है। बृजेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस को किसी गठबंधन की आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस हाईकमान की अगर कोई सोच है तो वो सबको मान्य होगी उसमें कोई ऐसी बात नहीं है। राष्ट्रीयस्तर पर पार्टी कोई फैसला करें तो वो केंद्रीय लीडर शीप है वो उसका काम है।
भाजपा के बड़े नेताओं के चुनाव न लडऩ पर तंज कसते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा कि शायद ये ही कारण है कि बाहर वालों को लेने लग रहे है। अंदरखाते उनको इस चीज का आभास है कि उनके खुद के नेता है नहीं लेकिन जो है वो चुनाव से कन्नी काट रहे है। किसी पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष चुनाव लडऩे की इच्छा न जताए तो साफ है कि उस पार्टी को चुनाव में अपनी हार नजर आने लगी है।