रेवाड़ी, 17 सितंबर (हप्र)
रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चिरंजीव राव ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। मंगलवार को एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा करते हुए चिरंजीव राव ने सभाओं में कहा कि कांग्रेस के शासन काल में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में उनके पिता कैप्टन अजय सिंह यादव मंत्री थे। तब दोनों की जोड़ी ने रेवाड़ी में रिकॉर्ड विकास कार्य करवाये थे। उस समय कांग्रेस सरकार के दौरान दक्षिण हरियाणा को रेवाड़ी-रोहतक रेलवे लाइन और एनएच-71 जैसी कई सौगातें मिली थीं।
चिरंजीव ने कहा कि कांग्रेस ने केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़, इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर और सैनिक स्कूल जैसे संस्थान स्थापित कर दक्षिण हरियाणा को शिक्षा का हब बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के दौरान ही यहां डिफेंस यूनिवर्सिटी को भी मंजूरी मिल गई थी, लेकिन भाजपा ने सत्ता में आते ही परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने वोट लेकर अहीरवाल समेत पूरे हरियाणा के साथ धोखा किया है। भाजपा सरकार में प्रदेश बेरोजगारी, अपराध, नशे और बदहाली में नंबर वन बन गया है।