ट्रिब्यून न्यूज़ सर्विस
चंडीगढ़, 6 नवंबर
केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा कांग्रेस के विधायकों ने शुक्रवार को विधानसभा तक रोष मार्च किया। कांग्रेस के विधायक केंद्र व राज्य सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए विधानसभा पहुंचे। कांग्रेस विधायक दल के नेता एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए कांग्रेस विधायक सदन की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे। कांग्रेस विधायकों की मांग थी कि सरकार एमएसपी गारंटी के लिए चौथा कानून लेकर आए। जिसका कांग्रेस समर्थन करेगी।
विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार ने कारपोरेट घरानों का पक्ष लेते हुए इस देश पर कृषि कानून थोपने का काम किया है। यह कानून किसानों के लिए बनाए गए हैं और किसान ही इसे अभी तक स्वीकार नहीं कर रहे हैं। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की मनोहर सरकार ने भी अपनी कुर्सी बचाने के लिए प्रदेश के लाखों किसानों के हितों की अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्र के इन कानूनों का विरोध करती रहेगी। हुड्डा ने कहा कि सरकार सदन में एमएसपी के मुद्दे पर सदन में बिल लेकर आए। जिससे किसानों को एमएसपी की गारंटी मिल सके। कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा कि बृहस्पतिवार को भी उन्होंने सदन में यह मुद्दा उठाने का प्रयास किया लेकिन सरकार ने उस पर चर्चा करने की बजाए शुक्रवार के लिए स्थगित कर दिया। कांग्रेस विधायकों ने कहा वह हर मोर्चे पर तीन कृषि कानूनों का विरोध करेंगे।