झज्जर, 14 फरवरी (हप्र)
भाजपा सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। किसान और मजदूरों की हालत दयनीय हो गई है। बेरोजगारी बढ़ रही है लेकिन सरकार कोई कारगर कदम नहीं उठा रही। जबकि कांग्रेस ने षड्यंत्र के तहत जेल भिजवाने का काम किया ताकि इनेलो पूरी तरह से टूट सके, कार्यकर्ताओं ने पार्टी को बिखरने नहीं दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने बादली में कार्यकर्ता मिलन समारोह को संबोधित किया और यह बात कही। चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के खजाने को लूटने दिया और इसी का परिणाम है कि प्रदेश पर दो हजार करोड़ रुपए का कर्ज है। ओपी चौटाला ने कहा कि सरकार जनहित के काम करने से परहेज कर रही है, और इसी का परिणाम है कि मुख्यमंत्री को गृहहलके में लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा के विधायकों ने विरोध के चलते आम लागों के बीच जाना बंद कर दिया है। स्कूलों में अध्यापकों की कमी है। अस्पतालों में चिकित्सक नहीं मिल रहे हैं। कार्यकर्ता सम्मेलन में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफेसिंह राठी ने कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने पर जोर दिया। इस अवसर पर नरेश प्रधान, जिला अध्यक्ष जयभगवान पहलवान, रामनिवास सैनी, सुखबीर सरोहा भी मौजूद रहे।