अम्बाला, 23 सितंबर (हप्र)
पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आज कांग्रेस द्वारा लगाए गए मेनिफेस्टो चोरी के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘10 साल हमारा राज रहा और कांग्रेस के कई नेता हमारे दरबार में, हमारी सरकार के दरबार में आया करते थे, हो सकता है किसी ने सुन लिया हो, हमने कॉपी नहीं किया बल्कि कांग्रेस ने हमारा मेनिफेस्टो चोरी किया है।’ विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जबाव दे रहे थे। कल अंबाला के गरनाला गांव में किसानों ने अनिल विज का रास्ता रोका और विरोध किया, इस संबंध में उन्होंने कहा कि ‘कल गरनाला में उनका कार्यक्रम था जिसकी बाकायदा चुनाव आयोग से मंजूरी ली हुई थी और कांग्रेस वर्कर और कांग्रेस का सरपंच और आसपास के दो गांवों के और लोग भी थे, सभी की वीडियो भी बनाई गई है और उनकी पहचान भी की गई है, ये भेष बदलकर गुंडागर्दी पर उतर आए हैं क्योंकि कांग्रेस ने अपनी हार मान ली है।’