प्रदीप श्योकंद/निस
उचाना, 10 फरवरी
उपमंडल कार्यालय के सामने कांग्रेस कार्यालय में मासिक मीटिंग के बाद हर घर कांग्रेस घर घर कांग्रेस अभियान की शुरूआत की गई। कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी तादाद में लोग पहुंचे। कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष एवं बीते विस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार रहे बलराम कटवाल की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। पूर्व विधायक सूरजभान काजल, सुरेश गोयत, रमेश सैनी, अभिजीत कटवाल पहुंचे। 12 फरवरी से इस अभियान की शुरूआत दुर्जनपुर गांव से होगी। लगातार 16 दिनों तक हलके में इस अभियान के तहत गांव-गांव जाएंगे। 27 फरवरी को अभियान का समापन होगा। बलराम कटवाल ने कहा कि हर कांग्रेस अपने साथ 30 नए सदस्यों को जोड़े। 12 फरवरी को दुर्जनपुर गांव से अभियान की शुरूआत होगी। उदयपुर, नचार खेड़ा, मखंड गांव के दौरे करेंगे। 13 को सुदकैन कलां, सुदकैन खुर्द, लोधर, काब्रच्छा, 14 को डाहोला, थुआ, संडील, 15 को काकड़ोद, मंगलपुर, सुरबरा, डोहाना खेड़ा, 16 को डूमरखा कलां, डूमरखा खुर्द, तारखा, खेड़ी सफा, 17 को हसनपुर, चांदपुर, शामदो, पेगां, 18 को उचाना खुर्द, दरोली खेड़ा, सेढ़ा माजरा, खेड़ी मसानियां गांव के दौरे करेंगे। उन्होंने बताया कि 19 खरकभूरा, अलीपुरा, गुरूकुल खेड़ा, करसिंधु, 20 को जीवनपुर, शाहपुर, नगूरां, बधाना, 21 को बुडायन, भौंगरा, खापड़, बड़ौदा, 22 को रोजखेड़ा, कुचराना खुर्द, कुचराना कलां, मांडी कलां, छात्तर, 23 को दिल्लुवाला, गोइयां, खांडा, अलेवा, 24 को घसो खुर्द, घसो कलां, भगवानपुरा, झील, 25 को कसूहन, भौंसला, कालता, धनखड़ी, घोघडिय़ा, 26 को खेड़ी बुल्ला, दुड़ाना, बिघाना, कटवाल, 27 को मोहनगढ़ छापड़ा, खटकड़, पालवां एवं उचाना कलां के दौरे होंगे।