उकलाना मंडी, 11 मई (निस)
ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के कारण हो रही मौतों व बढ़ते संक्रमण को रोकने में भाजपा-जजपा सरकार की नाकामी के बाद हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने खुद कमान संभाली है। उन्होंने हिसार जिले में सबसे अधिक प्रभावित उकलाना हलके के 60 गांवों को सेनेटाइज करने का अभियान छेड़ दिया है। इस अभियान की शुरुआत
कुमारी सैलजा के पैतृक गांव प्रभुवाला से मंगलवार से की गई। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से दिन प्रतिदिन मृत्यु दर का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने उकलाना हलके के बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए पूरे हलके को सेनेटाइज करवाने के लिए हिमाचल के बद्दी से सोडियम हाइपोक्लोराइड लिक्विड की खेप उकलाना भिजवाई और तुरंत छिड़काव करके महामारी से निजात दिलाने का निर्देश दिए। विदित रहे कि यह गांव कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों में शामिल है और यहां पर कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।
इस सेनेटाइजर अभियान में एचपीएससी के पूर्व सदस्य जगन्नाथ, बालादेवी खेदड़, पूर्व जिला यूथ कॉग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सिवाच, श्रवण कुमार, दीपू खेदड़, नंबरदार भगत सिंह, ईश्वर पूर्व सरपंच, सतबीर कुंदनपुरा, कर्ण सिंह लितानी आदि शामिल रहे।