अम्बाला शहर, 8 अगस्त (हप्र)
स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर पुरानी अनाज मंडी अम्बाला शहर में जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता रोहित जैन कोषाध्यक्ष हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की।
बैठक में सभी उपस्थित रहे कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वसम्मति से विचार-विमर्श के उपरान्त निर्णय लिया कि 15 अगस्त को पुरानी अनाज मंडी के ऐतिहासिक चबूतरे पर ध्वजारोहण कांग्रेस के पुराने सिपाही पूर्व पार्षद सतीश सैनी करेंगे। भारत छोड़ो आन्दोलन दिवस पर 9 अगस्त को कांग्रेस पार्टी द्वारा कृषि के तीन काले कानूनों को वापस लेने, रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतें, महंगाई, बेरोजगारी के विरोध स्वरूप रोष मार्च निकाला जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक जसबीर मल्लौर, पार्षद मेघा इशू गोयल, पार्षद मिथुन वर्मा सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता थे।
कांग्रेस का कालका में रोष मार्च आज
पिंजौर (निस): कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने रविवार को बताया कि 9 अगस्त को कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरु जैसे महान नेताओं के नेतृत्व में अंग्रेजो भारत छोड़ो अंदोलन चलाया था, अब नई पीढ़ी को इससे अवगत करवाया जाएगा और सोमवार को कृषि के तीन काले कानून थोपने, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल, डीजल की आसमान छूती कीमतों, अभिव्यक्ति की आजादी छीनने तथा पेगासस द्वारा जासूसी कर राष्ट्रहित से खिलवाड़ करने जैसे कारनामों के चलते गांधी चौक कालका में रोष, प्रदर्शन और मार्च निकाला जाएगा।