नारनौल, 26 नवंबर (हप्र)
बिजली निगम अटेली ने जनस्वास्थ्य विभाग के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं शहर कार्यालय की बिजली आपूर्ति का कनेक्शन काट दिया है। इससे शहर में पेयजल संकट बनने की समस्या पैदा होने वाली है। वहीं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिजली निगम नेे उन्हें पिछले 3 माह से कोई बिजली बिल नहीं दिया है। जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ श्रीकृष्ण ने बताया कि बिजली निगम के कर्मियों ने गुरुवार को उनिंदा स्थित अटेली मंडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का बिजली कनेक्शन काट दिया है। उन्होंने बताया कि विभाग ने सितंबर माह में डेढ़ करोड़ रुपये का बकाया बिल भी भर दिया था। उसके बाद जनस्वास्थ्य विभाग के पास बिजली का बिल नहीं आया है। गुरुवार को बिना सूचना के उनका कनेक्शन काट दिया गया। इससे शहर में पेयजल संकट होने के साथ दूसरी समस्या पैदा हो जाएगी। जनस्वास्थ्य विभाग के बुस्टिंग स्टेशन 1 एवं 2 के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं। अटेली बिजली निगम के एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि एक्सईएन के आदेश पर कर्मियों ने कनेक्शन काटा है। जनस्वास्थ्य विभाग की ओर 3 करोड़ 56 लाख रुपए का बकाया बिल होने पर निगम के उच्चाधिकारियों ने कनेक्शन काटने के आदेश दिए थे।