अम्बाला शहर, 17 मार्च (हप्र)
कालका चौक के समीप भगवान श्री वामन के नाम पर प्रवेश द्वार बनाने के कार्य का शुभारंभ भाजपा मंडल-1 की अध्यक्ष व पार्षद अर्चना छिब्बर व मंडल-2 के अध्यक्ष एवं पार्षद हितेश जैन व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शुरू किया गया।
अम्बाला शहर को भगवान वामन की तीर्थस्थली के रूप में विकसित किए जाने की कड़ी में यह द्वार बनाया जा रहा है। इस अवसर पर पार्षद हितेश जैन ने कहा कि प्रवेश द्वार के कार्य का शुभारंभ हुआ जो कि लगभग 40 लाख की लागत से बनेगा। सनातन धर्म सभा के सचिव विनोद गर्ग ने इस कार्य की शुरुआत पर विधायक असीम गोयल का सभा की तरफ से धन्यवाद किया। उन्हांने बताया कि वामन भगवान के नाम से बनने वाले प्रवेश द्वार का कार्य कुछ तकनीकी कारणों से लगभग-2 साल से रुका हुआ था लेकिन विधायक के अथक प्रयासों से आज इस पुण्य कार्य की शुरुआत हुई है। यह द्वार लगभग 4 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा जिससे अम्बाला शहर में मनाया जाने वाले राज्यस्तरीय भगवान वामन द्वादशी उत्सव को एक अलग ही पहचान मिलेगी।
इस अवसर पर सभा के प्रधान जीतराम अग्रवाल, सेठ मदन लाल अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, कुलभूषण गोयल, वीरेंद्र अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा व सभा पदाधिकारी मौजूद रहे।