चंडीगढ़, 19 मई (ट्रिन्यू)
पूर्व सीएम व विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार से कोरोना मतृकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद करने की मांग की है। साथ ही, जिन परिवारों में कोई कमाने वाला नहीं बचा, उन्हें 5-5 हजार रुपए मासिक पेंशन दी जाए और ऐसे परिवारों के बच्चों की मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था सरकार करे। बुधवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में हुड्डा ने कहा कि यह सहायता तभी पीड़ित परिवार तक पहुंचेगी जब सरकार निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सही सर्वे करवाएगी। हुड्डा ने कहा कि सरकारी आंकड़ों और असल में हुई मौतों के आंकड़ों में बड़ा अंतर है। सरकार को सही आंकड़े जुटाने के लिए कोरोना काल में हुई मौतों का व्यापक सर्वे करवाना चाहिए। इसमें हर घर, गली, गांव और शहर का सर्वे होना चाहिए। सर्वे से प्राप्त आंकड़ों को सरकार वेबसाइट डालकर सार्वजनिक करे ताकि हर व्यक्ति को पता चल सके कि उसे गांव या इलाके में सरकार ने कितनी मौतें दर्ज की हैं।
सरकार सही आंकड़े जुटाएगी तो ही भविष्य में कोरोना से लड़ पाएगी। पूर्व सीएम ने कहा कि कोरोना योद्धाओं डॉक्टर, मेडिकल स्टॉफ, पैरा-मेडिकल स्टॉफ और सफाई कर्मचारियों के लिए 1-1 करोड़ रुपये की विशेष बीमा योजना शुरू की जाए। इसी तरह से आंगनवाड़ी, आशा वर्कर, डिपो होल्डर, पुलिस, रोडवेज कर्मचारियों, मीडिया कर्मियों और घर से बाहर निकल कर काम करने वाले सभी कर्मियों के लिए कम से कम 50 लाख रुपये की बीमा कवर योजना का ऐलान किया जाए।