नूंह/मेवात, 25 अप्रैल (निस)
कोरोना की दूसरी लहर शादी-ब्याह की तैयारियों में लगे और इस व्यवसाय के जुड़े कारोबारियों और मजदूरों पर काफी गंभीर पड़ा है।
प्रशासन की एडवाइजरी के चलते कई लोगों के शादी अरमान कोरोना की भेंट चढ़ गए हैं। छूछक, हवन, नामकरण आदि तक में रिश्तेदार पहुंचने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं।
गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी विवाह-शादी व अन्य आयोजनों में काम करने वाले हलवाई, ब्यूटीपार्लर, मेंहदी, मैरिज हॉल, धर्मशाला, घोड़ी, बग्गी, बैंड-बाजे, ढोल आदि वालों को काम नहीं मिल रहा है। ऐसे व्यवसाय से जुड़े लोगों की माने तो वह इन सीजनों में अपने सालभर का जुगाड़ करते हैं लेकिन सरकार के कोरोना संक्रमण के चलते रोक के चलते उनके सामने फिर से भूखे मरने की नौबत आ गई है। उन्होंने बताया कि लोग भी अपने बच्चों का विवाह कोरोना के नियमों के तहत कुछ आदमियों को बुलाकर कर रहे हैं जबकि कइयों ने अपने बच्चों के विवाह आगे बढ़ा दिये हैं।