चंडीगढ़, 20 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा विधानसभा को पेपरलैस करने की प्रक्रिया में कोविड की तीसरी लहर बाधा बन गई है। ऐसे में आने वाला बजट सत्र पेपरलैस नहीं हो सकेगा। अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को बताया कि इसके चलते डिजिटलाइजेशन की नयी समय सीमा 30 अप्रैल तक की जाए। गुप्ता ने नये हालातों का जायजा लेने और कार्य की प्रगति को ब्योरा लेने के लिए बृहस्पतिवार को शीर्ष कमेटी की बैठक बुलाई।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा के डिजिटलाइजेशन के लिए बड़ी संख्या में दूसरे देशों से उपकरण मंगवाए जाने हैं, लेकिन कोविड की तीसरी लहर के चलते कंपनियों ने समय पर डिलीवरी देने में असमर्थता जताई है। कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के चलते प्रशिक्षण कार्य भी प्रभावित हो गया है। बैठक में विधायक वरुण चौधरी, प्रमोद विज, असीम गोयल और रेवाड़ी से विधायक चिरंजीव राव मौजूद रहे। बैठक में लोक निर्माण विभाग, एनआईसी और निक्स के अधिकारी भी मौजूद रहे।