करनाल, 6 जनवरी (हप्र)
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए करनाल में आंशिक लॉकडाऊन लागू कर दिया है। जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना के 107 नये केस मिले हैं। डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि कोरोना मामलों में बढोतरी को देखते हुये करनाल भी प्रदेश के ग्रुप-ए के जिलों में शामिल हो गया है।
आंशिक लॉकडाऊन के तहत सभी मुख्य बाजार शाम 6 बजे बंद हो जाएंगे, जबकि करियाना, कैमिस्ट शॉप, डेयरी व डेयरी उत्पाद जैसी आवश्यक चीजों की दुकानें रात्रि 11 बजे तक खुली रहेंगी।
सभी सिनेमा हॉल, खेल परिसर भी पूरी तरह से बंद रहेंगे। सरकारी दफ्तरों व ट्रांसपोर्ट जैसी जगहों पर प्रवेश करने वालों की वैक्सीनेशन लेने की चैकिंग पूर्ववत जारी रहेगी, बसों में कुल क्षमता के 50 प्रतिशत और वैक्सीनेटिड यात्री ही बैठ सकेंगे।
डीसी ने बताया कि शादी, किसी प्रकार का जुलूस और धार्मिक जगहों पर पहले वाले प्रावधान लागू रहेंगे। शादी व जुलूस में 100 से ज्यादा व्यक्तियों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध है, धार्मिक जगहों पर 50 से ज्यादा लोग नहीं रह सकेंगे।
सब्जीमंडी भी 6 बजे के बाद बंद हो जाएगी। नागरिकों को सब्जी जैसी जरूरी चीजों की आपूर्ति के लिए
वार्ड अनुसार सब्जी ब्रिकी करने की व्यवस्था करेंगे, लेकिन होम डिलीवरी पर कोई प्रतिबंध नहीं हैं।
कोरोना के कुल 186 केस
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार को करनाल जिले में कोरोना के 107 नये पॉजिटिव केस मिले हैं और वायरस के कुल मामले बढ़कर अब 186 तक पहुंच गये हैं। जबकि 16 व्यक्ति ठीक हुए हैं। सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक 649413 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं। पिछले 24 घंटे में 2723 सैंपल लिए गए। जिले में अब तक 40371 पॉजिटिव केस सामने आए थे, जिनमें से 39535 मरीज ठीक होकर घर चले गए।