फरीदाबाद, 24 जनवरी (हप्र)
नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के घोषित आंदोलन के तहत बुधवार को नगर निगम के कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा को प्रात:10 बजे व बड़खल विधानसभा की विधायक सीमा त्रिखा को दोपहर 2 बजे ज्ञापन प्रेषित कर संघ व सरकार के बीच 29 अक्तूबर, 2022 व 5 अप्रैल, 2023 के समझौते को लागू करने नगर निगम गुरुग्राम से छंटनी किये गए 3480 कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस लेने, सभी भत्तों सहित समान काम-समान वेतन देने पालिका परिषद, नगर निगमों में अनुबंधित आधार व एचकेआरएन, वर्क आउटसोर्सिंग एवं अन्य सभी प्रकार के कच्चे सफाई कर्मचारी व सीवरमैन तथा तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को नीति बनाकर पक्का किया जाए। प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के राज्य उपमहासचिव सुनील चिंडालिया, राज्य सचिव अनूप वाल्मीकि, जिला प्रधान दलीप बोहत, जिला कार्यकारी प्रधान सुदेश जैनवाल, जिला कैशियर अनिल चिंडालिया, सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान गुरुचरण खण्डिया, वरिष्ठ उपप्रधान बलबीर बालगुहेर, बेलदार यूनियन प्रधान शाहबुद्दीन, देवीचरण शर्मा, सचिव रामरतन ने किया।