नवीन पांचाल/हप्र
गुरुग्राम, 16 जून
अवैध रूप से चलाए जा रहे क्लब को नगर निगम ने सील कर दिया लेकिन अंदर अभी भी काॅमर्शियल खेल गतिविधियां चलाई जा रही हैं। क्लब के दूसरे गेट लोगों के लिए खोल दिए गए हैं। पूरे प्रकरण में निगम अधिकारियों की भूमिका पर सवालिया निशान उठ रहे हैं जबकि अधिकारियों का दावा है कि क्लब प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस को शिकायत दे दी गई है।
सेक्टर-65 में स्थित क्लब 10 एकड़ जमीन पर विकसित है। इसके पास ही बेड़े से बाहर हो चुके हवाई जहाज को खड़ा करके इसमें होटल भी अवैध तरीके से बनाया गया है। इसे भी नगर निगम की टीम ने एक सप्ताह पहले सील लगाई थी। इसी तरह यहां चलाई जा रहे स्पोर्ट्स क्लब व रिसोर्ट की गतिविधियों को भी बंद करवाने के लिए सील कर दिया गया था। मुख्य गेट पर सील लगने के बाद इस क्लब के दूसरे दरवाजे लोगों के लिए खोल दिए गए। क्लब के तीन दरवाजे हैं। इन रास्तों से यहां स्विमिंग, क्रिकेट क्लब तक मेंबर्स को दाखिल किया जा रहा है। जानकार बताते हैं कि स्पोर्ट्स क्लब व रिसोर्ट में अभी भी नए सदस्यों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। ज्वाइंट कमिश्नर सुमित कुमार का कहना है कि क्लब के खिलाफ मिली शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है।
नामी सितारे कर चुके हैं लाइव कंसर्ट
इस क्लब की भव्यता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि यहां अनेक नामी सितारे लाईव कंसर्ट कर चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि इस क्लब में बाॅलीवुड की रिलीज होने वाली फिल्में भी अवैध तरीके से दिखाई जाती हैं।
अधिकारी बोले
इंफोर्समेंट विंग के एसडीओ वसीम अकरम ने कहा कि प्रबंधकों द्वारा दूसरे रास्तों से मेंबर्स को बुलाने व क्लब की गतिविधियां सील के बावजूद चलाने की शिकायत मिली थी। इसके बाद इनके खिलाफ सेक्टर 65 थाने में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए शिकायत दे दी है, पुलिस ने अभी तक एफआईआर की काॅपी नहीं दी है। इस मामले को पुनः पुलिस से टेकअप किया जाएगा।