यमुनानगर, 12 अगस्त (हप्र)
यमुनानगर के रादौर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक डॉ. बीएल सैनी ने आरोप लगाया कि हरियाणा में भाजपा- जजपा की सरकार में करप्शन चरम सीमा पर है, नो खर्ची नो पर्ची की बात करने वाली सरकार में बैठे लोग ही पहले घोटालों को उजागर करते हैं और फिर यही लोग इन घोटालों को दबाने का कार्य करते हैं। यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए बीएल सैनी ने कहा कि पहले धान घोटाला, फिर शराब घोटाला और अब चावल घोटाला और उससे भी बड़ा ओवरलोडिंग घोटाला है। सरकार इन घोटालों को लेकर कभी एसआईटी कभी एसईटी गठित करती है और उसके बाद यही सरकार उन रिपोर्टों को नामंजूर भी करती है। उन्होंने कहा कि इन सारे घोटालों की किसी सिटिंग जज से जांच कराई जाए। उन्होंने बताया कि इन्हीं सब मुद्दों को लेकर 13 अगस्त को पूरे हरियाणा में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करके राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिए जाएंगे। इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रोफेसर राय सिंह कांग्रेस के जिला कोऑर्डिनेटर श्यामसुंदर बत्रा, पार्षद निर्मला चौहान सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।