सफीदों, 12 नवंबर (निस)
श्री गणेश विक्लांग गौवंश चिकित्सालय में पिछले कई दिनों से मृत गौवंश को दफनाने में पालिका प्रशासन द्वारा मदद न किये जाने से नाराज लोगों ने शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन चौक पर गौवंश का शव रखकर जाम लगा दिया तथा पालिका प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। संस्था के प्रधान बजिंदर सैनी व सचिव नीटू धीमान ने कहा कि उनकी संस्था में कई लोग नि:स्वार्थ भाव से विक्लांग गौवंश की वर्षों से सेवा कर रहे हैं। सड़कों पर घायल, बीमार व कमजोर गौवंश को इस चिकित्सालय में रखकर उन्हें उपचार दिला रहे हैं। मृत गौवंश को दफनाने के लिए प्रशासन व पालिका अपनी जिम्मेदारियों से लगातार पल्ला झाड़ रहे हैं। पिछले कई दिनों से इस चिकित्सालय में 6 गौवंश मृत हैं, शवों को दफनाने के लिए प्रशासन व नगरपालिका के अधिकारियों से बार-बार अनुरोध किया जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार रामपाल के सामने लोगों ने मांग रखी कि गौशालाओं के लिए एक जेसीबी तैनात की जाये, विक्लांग पशुओं के गौशाला में सरकार की तरफ से दवाएं व डाक्टर उपलब्ध कराये जायें। गौभक्तों की मासिक आर्थिक प्रोत्साहन व गौसेवा करते चल बसे लोगों को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की। मृत गौवंश को दफनाने की जगह देने, चारे की व्यवस्था किये जाने की मांग की। नायब तहसीलदार रामपाल ने उनकी मांगों की सूचना उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया तो जाम खुला।