भिवानी, 23 अप्रैल (हप्र)
खनन अधिकारियों ने खानक पहाड़ का दौरा कर ग्रामीणों से कन्नी काटकर निरीक्षण की खानापूर्ति कर डाली। यह आरोप नाका नंबर एक पर अधिकारियों को फरियाद सुनाने के लिए घंटों इंतजार करते रहे ग्रामीणों ने लगाए। ग्रामीणों का आरोप है कि धनसर माइनिंग कंपनी नियमों को ताक पर रखकर बड़ी ब्लास्टिंग कर रही है, जिससे मकानों में दरारें आ रही हैं।
बीआर अंबेडकर युवा विकास मंच खानक के प्रधान वेद प्रकाश व युवा एकता संगठन के प्रधान भादू सहित ग्रामीण कर्ण सिंह नंबरदार, काली राजपूत, कर्नल सिंह आदि ने आरोप लगाया कि खानक पहाड़ में खनन करने वाली धनसर माइनिंग कंपनी नियमों को ताक पर रखकर बड़ी ब्लास्टिंग कर रही है, जिसके चलते मकानों में दरारें आ रही हैं और दर्जनों मकान कंडम हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नुकसान की भरपाई कंपनी से करवाने के लिए एसडीएम व डीसी से लेकर ऊपर तक शिकायत कर चुके हैं, किंतु कोई समाधान नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वीरवार का खनन विभाग के अधिकारी पहाड़ में निरीक्षण के लिए आए, किंतु ग्रामीणों से मिलना भी उचित नहीं समझा।
उधर, ग्रामीणों के आरोपों को नकारते हुए धनसर कंपनी प्रभारी रजनी बाली ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार ही ब्लास्टिंग की जा रही है।
“खानक में खनन का काम तय मापदंडों के अनुसार ही किया जा रहा है।”
-विकास गुप्ता, प्रबंधक, एचएसआईआईडीसी