फरीदाबाद, 20 अप्रैल (हप्र)
बिना आवेदन किए सेक्टर-15 निवासी युवक का न केवल क्रेडिट कार्ड बन गया, बल्कि उससे खूब शाॅपिंग हुई और नकदी निकाली गई। युवक के पास जब क्रेडिट कार्ड का तीन लाख रुपये का बिल आया तो उसे मालूम हुआ कि उसके नाम पर क्रेडिट कार्ड बना है। युवक की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सेक्टर-15 निवासी विक्रांत सिंह ने पुलिस को बताया कि 28 मार्च, 2022 को उनके पास क्रेडिट कार्ड का तीन लाख रुपये का बिल आया। यह बिल कोटक महेंद्रा बैंक की तरफ से उनके पास भेजा गया था। बिल देखकर विक्रांत सिंह चौंक गए क्योंकि उनका कोटक महेंद्रा बैंक में अकाउंट तो है, मगर उन्होंने कभी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन ही नहीं किया था। उन्होंने बिल देखा तो मालूम हुआ कि उनके नाम पर बने क्रेडिट कार्ड से चंडीगढ़, सोनीपत और करनाल में शाॅपिंग हुई है। वहीं नकद रुपयों की भी निकासी हुई। उन्होंने इस संबंध में बैंक जाकर भी शिकायत दी, मगर कोई बात नहीं बनी।