रेवाड़ी (हप्र)
सोशल मीडिया पर बैठे शातिर बदमाशों ने एक महिला को टास्क का लालच देकर उससे 5 लाख रुपये ठग लिये। साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव महेश्वरी की दीपिका रानी ने कहा कि 2 जून को उसने सोशल मीडिया पर एक मैसेज देखा था, जिसमें टास्क जीत कर पैसे कमाने को कहा गया था। जिससे वह लालच में आ गई और 100 रुपये का टास्क लेकर उसने 300 रुपये जीत लिये। जिससे वह और अधिक लालच में आ गई और उसके बाद शातिर बदमाशों ने टास्क खेलने के एवज में धोखाधड़ी करते हुए उससे धीरे-धीरे कर 5 लाख रुपये विभिन्न खातों में डलवा लिये। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।