कुरुक्षेत्र, 11 अक्तूबर (हप्र)
नये बने लुखी फसल खरीद केंद्र पर सोमवार को प्रसाद बांटकर धान की खरीद शुरू की गई। इससे किसानों में उत्साह है। सोमवार को आस-पास के किसान यहां धान लेकर पहुंचे।
शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य व युवा जजपा नेता डा. जसविंद्र खैहरा ने खरीद केंद्र का निरीक्षण किया और कहा कि लुखी व आस-पास के कई गांवों के लोगों को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बड़ी सौगात दी है। यह खरीद केंद्र 40 वर्षों से बंद पड़ा था, इसे सिर्फ 11 दिनों में चालू करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की इस मांग को 28 सितंबर को उपमुख्यमंत्री को बताया था। 8 अक्तूबर को विभाग ने फसल खरीद केंद्र चालू करने का पत्र भेजा और सोमवार को खरीद शुरु हो गई है।
यहां खरीद केंद्र बनाए जाने से आस-पास के हजारों किसानों को फायदा मिलेगा। पहले इस क्षेत्र के किसान अपनी फसल लेकर 40 किलोमीटर दूर थानेसर अनाज मंडी में जाते थे। ऐसे में किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सोमवार को पहली खरीद के समय हैफेड की ओर से साहब सिंह, मैनेजर गुरदेव सिंह, सोसायटी मैनेजर अनिल कुमार, मार्किट कमेटी एआर आशीष और आढ़ती बीरबल शर्मा मौजूद रहे।