चंडीगढ़, 30 सितंबर (ट्रिन्यू)
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे हाल ही में हुई बेमौसमी बारिश व जलभराव से खराब हुई फसल की रिपोर्ट बनाकर 15 अक्तूबर तक भेजें, जिससे गिरदावरी करवा कर पीड़ित किसानों को क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा दिया जा सके। वे बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास पर लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। फतेहाबाद के भीमेवाला सहित कई गांवों के लोगों ने बेमौसमी बारिश की वजह से फसलों में हुए नुकसान को लेकर उनसे मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि खेतों में जलभराव की वजह से काफी नुकसान हुआ है। चौव्वा ऊपर आने की वजह से स्थिति बिगड़ गई है। स्कूल, जलघर सहित कई सरकारी भवनों व लोगों के घरों में इससे दरारें भी आई हैं। दुष्यंत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव के आबादी देह तथा खेतों की फसलों में ठहरे हुए पानी को तत्काल निकालने का प्रबंध करें, जिससे फसलें खराब न हों।
3 दिन के लिए खोला ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा’ पोर्टल
सरकार ने खरीफ फसलों के पंजीकरण के लिए ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा’ पोर्टल 3 दिन के लिए खोल दिया है। कृषि विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि पहली से 3 अक्तूबर तक किसान पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। पंजीकरण उन्हीं का होगा, जिन्होंने परिवार पहचान-पत्र बनवाया हुआ है।