दलेर सिंह/हप्र
जींद, 31 अगस्त
कोरोना के बीच चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं पहली सितंबर से शुरू हो रही हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को ऑफलाइन व ऑनलाइन परीक्षा के ऑप्शन दिये हैं। पहले चरण में परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह सोलंकी ने सोमवार को पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन परीक्षाओं के दौरान पूर्ण रूप से विद्यार्थियों की हर संभव सहायता करेगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय यूजी व पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के लिए सीआरएसयू व इसके अधीन आने वाले सभी कॉलेजों के 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें लगभग 6700 विद्यार्थी स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं देंगे। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा के दौरान विद्यार्थी कॉल नेटवर्क या डॉक्युमेंट स्कैनिंग में आ रही परेशानी विद्यार्थी की खुद की होगी और परीक्षा के दौरान चेयर छोड़ने पर यूएमसी बना दी जाएगी। ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट भी 15 दिन देरी से आएगा। 24 सितंबर के बाद रि-अपीयर की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विश्वविद्यालय कॉलेज बंद रहे, परंतु इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई करवाई गई। लेकिन इसका ध्यान रखते हुए विश्वविद्यालय में पेपर में बदलाव करते हुए 9 में से कोई भी पांच प्रश्न हल करने की छूट दी गई। जबकि पहले यूनिट के हिसाब से प्रश्न करने अनिवार्य होते थे, इससे विद्यार्थियों को काफी मदद मिलेगी। इस दौरान विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक राजेश बंसल, प्रोफेसर एसके सिन्हा भी मौजूद रहे।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले होगी जांच
वीसी प्रो. राजबीर सिंह सोलकीं ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले हर विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। हर विद्यार्थी को मास्क पहनना होगा। हर कक्षा में केवल 15 से 20 विद्यार्थी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षाएं देेंगे। वीसी ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय ने सीआरएसयू की वेबसाइट सीटिंग प्लान भी डाला जाएगा। विश्वविद्यालय 30 सितंबर तक इन परीक्षाओं का रिजल्ट निकाल देगा।