चरखी दादरी, 17 फरवरी (हप्र)
बाढड़ा कस्बे के राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित छठीं वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दौरान बतौर मुख्य अतिथि क्रेशर व माइनिंग एसोसिएशन हरियाणा प्रधान व समाजसेवी सोमवीर घसोला ने शिरकत की। प्रतियोगिता को कार्यवाहक प्राचार्य डाक्टर सुबे सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रो. जितेंद्र के मार्गदर्शन में आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्राओं अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि क्रेशर व माइनिंग असोसिएशन हरियाणा प्रधान व समाजसेवी सोमवीर घसोला द्वारा छात्राओं के अध्ययन में सहयोग स्वरूप 1.51 लाख की राशी भेंट की।
उन्होंने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 11 हजार रुपये भेंट किए। उन्होंने खेलों में प्रतिभागी रही सभी बेटियों तथा चुतर्थ श्रेणी के खिलाड़ियों को करीबन 180 ट्रैक सूट भेंट किए। प्रतियोगिताओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमाें के
दौरान प्रस्तुतियां देने वाली बेटियों के लिए समारेाह की तैयारियों में मदद के लिए 20 ड्रेस देने की घोषणा की।