यमुनानगर, 12 नवंबर (हप्र)
सरस्वती शुगर मिल्ज लिमिटेड, यमुनानगर के गन्ना पिराई सत्र 2024-25 का शुगर मिल के चीफ एग्जीक्यूटिव एसके सचदेवा एवं नयना पुरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर चीनी मिल के अन्य अधिकारी डीपी सिंह, सीनियर वाइस प्रेजीडेंट (केन), सत्यावीर सिंह, सीनियर वाइस प्रेजीडेंट (टेक्नीकल), राजेन्द्र कौशिक, जनरल मैनेजर (केन), संजय गुलाटी (डायरेक्टर, इस्जैक) तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। गन्ना सप्लाई करने वाले प्रथम किसान सर्वश्री दलबीर सिंह ग्राम सुढल, पवित्रा सिंह ग्राम भंभोल तथा गफूर ग्राम रायपुर व गन्ना क्रय केन्द्र महमूदपुर से आये गाड़ी ड्राइवर गुलाब सिंह को हार पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एसके सचदेवा ने बताया कि मिल को सुचारू रूप से चलाने के लिये विशेष तैयारियां की गई हैं ताकि प्रतिदिन क्षमतानुसार गन्ने की अधिक से अधिक पेराई की जा सके। इस वर्ष मिल द्वारा गन्ना पेराई का लक्ष्य 160 लाख क्विंटल रखा गया है जबकि गत सीजन में 146 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की गई थी। इस वर्ष मिल ने गन्ना किसान पंजीकरण योजना की घोषणा की। इस योजना के तहत, किसानों को अपने कुल गन्ना उत्पादन का 85 प्रतिशत या अधिक मिल में सप्लाई करने पर सभी दवाइयों पर अनुदान दोगुना कर दिया गया है। मिल की मैली, फिरोमोन ट्रैप, नर्सरी की देखरेख के लिए दवाइयों की किट आदि भी फ्री दिये जायेंगें। सचदेवा ने प्रत्येक किसान से अनुरोध किया कि वह अपना सारा गन्ना मिल को सप्लाई कर इस योजना का लाभ उठाएं।
गन्ना विभाग की तरफ से डीपी सिंह, सीनियर वाइस प्रेजीडेंट (गन्ना) ने बताया कि इस वर्ष मिल गेट के अलावा 45 क्रय केंद्रों पर गन्ने की खरीद की व्यवस्था की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि लेबर की समस्या देखते हुये 38 केन लोडर गन्ना क्रय केन्द्रों पर गन्ना लोड करने के लिये लगाये गये हैं ताकि गन्ना लोडिंग का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे।