भिवानी, 11 सितंबर (हप्र)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा एक सितंबर से करनाल से रवाना की गई ड्रग्स फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन ने सोमवार को जिला भिवानी में प्रवेश किया। विधायक घनश्याम सर्राफ के नेतृत्व में एसडीएम दीपक बाबू लाल करवा आईएएस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने यात्रा में शामिल पुलिस के जवानों व खिलाड़ियों का स्वागत किया। एसडीएम करवा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. गुप्ता ने गांव कितलाना से लोहानी तक साइकिल चलाई और युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। भाजपा महिला जिला प्रधान प्रिया असीजा ने भी अनेक महिलाओं के साथ महिला मोर्चा की तरफ से यात्रा का स्वागत किया।
नेहरू युवा केंद्र, विभिन्न स्कूल व कॉलेज से विद्यार्थियों ने भी भागीदारी दिखाई। भिवानी-दादरी रोड पर गांव कितलाना में टोल प्लाजा के पास साइक्लोथॉन के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सर्राफ ने कहा कि ड्रग्स युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है। इसी के चलते मुख्यमंत्री ने एक सितंबर को करनाल से साइक्लोथॉन को करनाल से रवाना किया है।