डबवाली, 10 नवंबर (निस)
डबवाली पुलिस अब नाकों व चौक/चौराहे पर नशा तस्करों को दबोचने के लिए डॉग स्क्वायड ‘शेरू’ व ‘रैम्बो’ की मदद लेगी। डबवाली पुलिस में लैबराडोर नस्ल के दो डॉग स्क्वायड रैम्बो व शेरू हैं। ये दोनों नशीले पदार्थों को सूंघकर पता लगाने में माहिर हैं। डबवाली के पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि नशा तस्करी करने वाले अब या तो तस्करी छोड़ दें या डबवाली।
उन्होंने कहा कि जिले में नाकों व चौक/चौराहे पर डॉग स्क्वायड की मदद से चैकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि रैम्बो व शेरु को आईटीबीपी भानू पचंकूला (राष्ट्रीय स्वान प्रशिक्षण केन्द्र) से नारकोटिक्स तस्करों को पकड़ने का प्रशिक्षण प्राप्त है।
उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया डाॅग यूनिट के अधीनस्थ शेरू व रैम्बो को वाहनों, बिल्डिंग, लगेज व जमीन के अंदर गड्ढा खोद कर छुपाये नशीले पदार्थों को खोजने की विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। इनकी देख-रेख हेतु तैनात मुख्य सिपाही सतबीर, सिपाही दीपक व सहायक डाॅग हैंडलर सिपाही जरनैल सिंह को नियुक्त किया गया है।
हेरोइन सहित युवक काबू : एएनसी स्टाफ ने अबूबशहर के निकट काला तीतर के सामने से एक युवक को 7.23 ग्राम हेरोइन चिट्टा मोटरसाइकिल सहित काबू किया है। आरोपी की पहचान गुरनाम सिंह वासी लौहगढ के तौर पर हुई है। आरोपी को अदालत ने जेल भेज दिया।