जगाधरी, 11 जुलाई (निस)
बीते 4 दिनों से जगाधरी आदि इलाकों में लगातार बरसात हो रही है। बीती रात भी तेज बरसात का सिलसिला जारी रहा। मंगलवार सुबह आठ बजे तक जगाधरी इलाके में 136 एमएम बरसात हो चुकी थी। वहीं, हो रही बरसात से जगाधरी क्षेत्र के गांव भूखड़ी रकबे में परसो टूटी दादुपुर-नलवी नहर की पटड़ी से फसलों में पानी और बढ़ गया है। किसानों ने सरकार से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। गांव भूखड़ी के किसान एडवोकेट संजीव कंबोज, सुरेंद्र कुमार, बृजेश, मनीष कुमार, शमशेर सिंह, दिनेश कंबोज, रवींद्र कुमार, अनिल कुमार, राजेश कुमार, राकेश आदि का कहना था कि कई बार नहर की पटड़ी टूटने से उनकी फसल बर्बाद हो चुकी है। उनका कहना था कि बंद होने के बाद भी यह नहर कहर बरपा रही है। गांव की सरपंच प्रतिनिधि रवींद्र कुमार का कहना था कि इसे लेकर जल्दी ही किसान प्रशासनिक अधिकारियों से मिलेंगे। उनका कहना था कि दादुपुर-नलवी नहर का पानी बैक मारता है। यह कई बार किसानों का नुकसान कर चुका है।