बहादुरगढ़ (निस) : श्री सनातन धर्म महावीर मंदिर परिसर में नवरात्र के उपलक्ष्य में डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने भाग लिया और माता रानी के भजनों पर जमकर झूमे। श्री सनातन धर्म महावीर मंदिर में विजयादशमी के उपलक्ष्य में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 21 दिवसीय श्री सुंदरकांड के पाठ चल रहे हैं। इन दिनों में मंदिर में विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। बच्चों को सनातन धर्म की जानकारी देने के लिए 10वीं कक्षा तक के बच्चों की धार्मिक भजनों की प्रतियोगिता करवाई गई। 60 बच्चों ने भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी बच्चों को संस्था की ओर से पारितोषिक दिया गया।