जगाधरी (निस) :
गांव अमादलपुर में गंदे पानी की निकासी न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे गांव में बीमारी फैल सकती है। गांव आमदलपुर के पूर्व सरपंच हुकम सिंह राणा, देवींचद, रामनाथ, रणजीत सिंह, छोटूराम, जुल्फान आदि ने बताया कि उनके गांव का गंदा पानी यमुना नहर पार पंचायत की जमीन में डाला जाता है। इसके लिए गांव के पास डीवाटरिंग के लिए मोटर लगी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह कम हार्स पावर की है। इससे पर्याप्त मात्रा में पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। पूर्व सरपंच का कहना है कि गंदे पानी में कीड़े चल रहे हैं। इससे बीमारी फैलने का खतरा हो गया है। वहीं, खंड जगाधरी के बीडीपीओ दिनेश शर्मा का कहना है कि गंदे पानी की निकासी कायदे से हो रही है। मोटर के बारे में उनका कहना था कि जेई को भेजकर जांच कराई जाएगी।