तरूण जैन
रेवाड़ी, 23 जुलाई
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी कार्यालय रेवाड़ी में 1.38 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी डाटा एंट्री ऑपरेटर गांव गोकलगढ़ के विजय यादव को मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 38 लाख रुपये के घोटाले का आरोप लगा था। उसने सरकारी धन को अपनी पत्नी, बेटियों व अन्य के 12 खातों में ट्रांसफर किया था। पुलिस ने उससे 28 लाख रुपए की राशि भी बरामद की है। जांच के बाद सामने आया है कि आरोपी ने वर्ष 2018 में भी 1 करोड़ रुपये से भी अधिक राशि विभिन्न खातों में ट्रांसफर किए थे।
मॉडल टाउन थाना के जांचकर्ता अधिकारी ने बताया कि संपदा अधिकारी कार्यालय के लेखाकार सूरजभान शर्मा ने शिकायत दी थी कि विजय यादव को वर्ष 2017 में बतौर डाटा एंट्री ऑपरेटर प्राधिकरण में नियुक्ति मिली थी। इसके बाद उसकी ड्यूटी अकाउंट ब्रांच में लगा दी गई थी। अकाउंट ब्रांच में ड्यूटी की वजह से आरोपी प्राधिकरण के चंडीगढ़ स्थित पीएनबी की शाखा में खुले बैंक खाता को भी ऑपरेट करता था। इसी का फायदा उठाते हुए उसने 14 माह की अवधि में अपनी पत्नी, बेटियां और रिश्तेदारों के खातों में कुल 38 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उसने वर्ष 2018 में भी राशि ट्रांसफर की थी और यह राशि एक करोड़ रुपए से अधिक है। आरोपी से 28 लाख रुपये की राशि बदामद कर पूछताछ की जा रही है।