भिवानी, 7 जुलाई (हप्र)
उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने वीरवार को बरसात के मौसम को देखते हुए शहर के सेक्टर-13, हालुवास गेट, देवसर चुंगी आदि विभिन्न स्थानों पर बने स्ट्रॉम वाटर डिस्पोजल स्टेशन, बूस्टिंग स्टेशन व नालों की साफ-सफाई कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बावड़ी गेट, दादरी गेट पर लोगों की जलभराव से सम्बंधित समस्याएं भी सुनी। उपायुक्त ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्ट्रॉम वाटर डिस्पोजल स्टेशन, बूस्टिंग स्टेशन व नालों की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने सबंधित अधिकारियों को बरसाती पानी निकासी को लेकर किए जा रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर अपडेट करने के भी निर्देश दिए। डीसी ने सबसे पहले चिडिय़ाघर रोड पर स्थित एसटीपी स्टेशन का मुआयना किया और वहां से गंदे पानी की निकासी के संदर्भ में उपस्थित अधिकारियों से समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने सैक्टर-13 की मेन मार्कीट के आस-पास जहां पर जलभराव की समस्या अधिक रहती है, में जाकर वहां पर प्रस्तावित नए डिस्पोजल सिस्टम की प्रगति की समीक्षा की और हूडा के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।