ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 28 अक्तूबर
सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि देश को सपनों का भारत बनाने के लिए हम सभी को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। इस कड़ी में सबसे पहले हमें अपने कैथल जिला को विकसित बनाना होगा।
सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी को ईमानदारी और जिम्मेदारी से करें। विकास कार्यों में और तेजी लाएं, लंबित पड़े कार्यों को जल्द पूरा करवाया जाए ताकि इसका लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक निर्बाध रूप से पहुंच सके।
अब आचार संहिता खत्म हो गयी है, अधिकारी अब काम संहिता लागू करें। भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।
सांसद नवीन जिंदल सोमवार को कैथल लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की गई।
मीटिंग के दौरान स्वच्छता मिशन एजेंडे पर बात करते हुए सांसद ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी किसी अधिकारी, वीआईपी और नेताओं की कोठियों पर ड्यूटी नहीं देंगे बल्कि वे अपनी निर्धारित ड्यूटी करेंगे ताकि आमजन को उसका फायदा मिले। ग्रामीण क्षेत्र में सफाई व्यवस्था कायम रखने के लिए सांसद नवीन जिंदल ने बीडीपीओ को निर्देश दिए कि गांवों में सफाई के लिए भर्ती कर्मचारी सरपंच के निजी कार्यों के बजाय अपने काम पर ध्यान देने के निर्देश दें।
उन्होंने बैठक में उपस्थित महिला अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि मीटिंग में महिला अधिकारियों की संख्या अधिक होना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि अब वे नियमित रूप से अधिकारियों की बैठक लेंगे। डीसी डॉ. विवेक भारती ने सांसद नवीन जिंदल का स्वागत किया और उन्हें आश्वस्त किया कि जिला में चल रहे विकास कार्यों में गति लाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यों को जल्द पूरा करें।
इस मौके पर विधायक सतपाल जांबा, जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़, कर्मबीर कौल, आदित्य भारद्वाज, एसडीएम कृष्ण कुमार, सत्यवान सिंह मान के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
आप पटवारियों पर एक्शन लें, नहीं तो डीसी साहब आप पर लेंगे
सांसद ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी दफ्तर में भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए। जनता के काम लेट करने वाले और रिश्वत का लालच करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जिंदल ने डीआरओ को कहा कि कई जगहों पर पटवारियों के लेनदेन की शिकायतें आ रही हैं। आप पटवारियों पर एक्शन लें नहीं तो डीसी साहब! आप पर एक्शन लेंगे। इसके अलावा आवारा कुत्तों की नसबंदी और बंदरों को पकडऩे की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। इसी प्रकार उन्होंने नगर परिषद व नगर पालिकाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ों पर कोई भी बेसहारा पशु दिखाई न दें, उन्हें गौशालाओं आदि स्थानों पर भेजने की व्यवस्था करें।
प्राकृतिक खेती की ओर कदम बढ़ाएं
सांसद नवीन जिंदल ने प्राकृतिक खेती पर बल देते हुए कहा कि किसानों को पारंपरिक खेती के बजाय प्राकृतिक खेती की और कदम बढ़ाना चाहिए। संबंधित अधिकारियों द्वारा किसानों को इस बारे अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। उन्होंने डीडीए बाबू लाल से कहा कि पहले आप प्राकृतिक खेती की ट्रेनिंग लें और इसकी जानकारी के लिए किताबें पढ़े। जब आपको स्वयं पता होगा तो आप किसानों को और अधिक अच्छे तरीके से बता पाओगे। इसी प्रकार फसल अवशेष जलाने के मामले में संज्ञान लेते हुए सांसद ने कृषि विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
डाॅक्टरों की कमी पर जताई चिंता
बैठक में सांसद नवीन जिंदल ने सीएमओ डा. रेणू चावला से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की फीडबैक
ली। उन्होंने डाक्टरों के रिक्त पड़े पदों पर चिंता जताई। उन्होंने शिक्षा अधिकारी से बात करते हुए कहा कि कुछ ऐसा प्रपोजल तैयार करो कि जिले में सीबीएसई स्कूल खोले जाएं
और वे स्कूल अंग्रेजी माध्यम
में संचालित हों।