सोनीपत, 25 नवंबर (हप्र)
शहर की शास्त्री कालोनी के एक युवक की घर में हत्या करने के बाद उसके शव को कार की डिग्गी में रखकर बागपत के पास छोड़ा गया है। पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी शास्त्री कालोनी की रहने वाली पूजा से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त राड व नशे का इंजेक्शन बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस महिला के प्रेमी व उसके 3 साथियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
बागपत पुलिस को 24 सितंबर की रात को सूचना मिली थी कि मेरठ-बागपत हाईवे रोड पर सिंघावली अहीर थाने के पास एक सियाज कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी है। पुलिस ने कार की जांच की, तो डिग्गी में युवक का शव मिला था। इसकी पहचान शास्त्री कालोनी सोनीपत के जितेंद्र (25) के रूप में हुई थी। बाद में जितेंद्र के पिता रामफल ने 9 नवंबर को सिटी थाना की कोर्ट काम्पलेक्स चौकी में शिकायत देकर अपनी पुत्रवधू पूजा, गंगेसर के रमेश व तीन अन्य पर हत्या का आरोप लगाया था। इस मामले में एसआई सुरेंद्र की टीम ने आरोपी पूजा को काबू कर लिया है। महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके गंगेसर के रमेश से अवैध संबंध थे। इसके चलते उन्होंने रमेश व तीन अन्य के साथ मिलकर घर के अंदर ही अपने पति की लोहे की राड से हमला कर हत्या कर दी थी। बाद में शव को खुर्द-बुर्द करने की नीयत से कार में डलवाकर यूपी में फेंकवा दिया था।